![Winter Recipes: ठंड के मौसम में ट्राई करें गुड़ का हलवा, स्वाद के साथ मिलेगी बेहतर सेहत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/06/9dd115e64a3ea94ded1eba2d7a418770_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Winter Recipes: ठंड के मौसम में ट्राई करें गुड़ का हलवा, स्वाद के साथ मिलेगी बेहतर सेहत
ABP News
Gud Ka Halwa: आज हम आपको ऐसी रेसिपी बताने वाले हैं जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते हैं और यह सर्दियों (Winter Season) के लिए भी बहुत फायदेमंद है. यह रेसिपी है गुड़ का हलवा (Gud Ka Halwa).
Winter Recipes Gud Ka Halwa Recipe: उत्तर भारत में ठंड (Winter Season in North India) का मौसम शुरू हो चुका है. ऐसे में हमे अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. आज हम आपको ऐसी रेसिपी बताने वाले हैं जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते हैं और यह सर्दियों (Winter Season) के लिए भी बहुत फायदेमंद है. यह रेसिपी है गुड़ का हलवा (Gud Ka Halwa). गुड़ के हलवे को सेहत के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. ये शरीर के तापमान को मेंटेन (Body Temperature) रखने में भी मदद करता है. गौरतलब है कि गुड़ के हलवे को सर्दियों में खाई जाने वाली डिश माना जाता है. तो चलिए जानते हैं गुड़ के हलवे (Sweet Dish) की आसान रेसिपी-
गुड़ का हलवा बनाने के लिए चाहिए यह सामग्री-सूजी-1 कपगुड़ (पानी में भिगोकर रखें)- 1 कपघी-2 चम्मचकेसर-1 चुटकीपिस्ता -50 ग्राम (बारीक कटा हुआ)बादाम- 50 ग्राम (बारीक कटा हुआ)इलायची पाउडर-आधा चम्मचब्राउन शुगर/चीनी- 4 चम्मच