![Winter Olympics: कैंसर की वजह से 6 महीने में 12 बार हुई कीमोथेरेपी, युवराज की तरह मैदान पर वापसी कर खिलाड़ी ने जीता गोल्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/08/f3625e0391866020d3357b591e884176_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Winter Olympics: कैंसर की वजह से 6 महीने में 12 बार हुई कीमोथेरेपी, युवराज की तरह मैदान पर वापसी कर खिलाड़ी ने जीता गोल्ड
ABP News
Max Parrot Winter Olympic: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह की तरह एक और खिलाड़ी ने कैंसर से जंग जीतकर मैदान पर वापसी की है.
Winter Olympic Canadian Max Parrot won gold medal: किसी भी खिलाड़ी के लिए कैंसर से लड़कर मैदान पर वापसी करना आसान नहीं होता. इसके बहुत ज्यादा साहस की जरूरत होती है. भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह कैंसर से पीड़ित थे. लेकिन वे ठीक होकर मैदान पर लौटे थे. युवराज की तरह ही कनाडा के एक खिलाड़ी ने कैंसर से लड़कर जंग जीती और फिर वापसी के बाद गोल्ड मेडल जीता है.
कनाडा के स्नोबोर्डिंग खिलाड़ी मैक्स पैरेट ने कैंसर के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी और इसे जीती. उन्होंने सोमवार को शीतकालीन ओलंपिक की स्नोबोर्डिंग स्पर्धा के पुरुष स्लोपस्टाइल वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर वापसी का जश्न मनाया.
More Related News