Winter Care Tips: सर्दी के मौसम में आखिर क्यों काली पड़ जाती है स्किन, जानिए किस तरह करें त्वचा की देखभाल
ABP News
Skin Care Tips: यह आमतौर पर देखा गया है कि लोग गर्मियां भर सनस्क्रीन (Sunscreen) का खूब इस्तेमाल करते हैं लेकिन ठंड का मौसम जैसे ही शुरू होता है सनस्क्रीन का इस्तेमाल बंद कर देते है.
Skin Care Tips During Winter: सर्दियों का मौसम वैसे तो बहुत से लोगों को बहुत पसंद आता है लेकिन यह सीजन अपने साथ बहुत सी परेशानियां भी लेकर आता है. इस मौसम में स्किन ड्राई (Skin Dryness During Winters) हो जाना बिल्कुल आम समस्या है. कई बार स्किन पर काले दाग या पूरी स्किन ही काली (Skin Darkness Due to Cold) हो जाने की परेशानी भी ठंड के मौसम में देखी गई है. ऐसे में हमारे मन में कई बार यह ख्याल आता है कि ठंड में हमारी स्किन क्यों काली पड़ जाती है. तो चलिए हम आपको स्किन काली हो जाने के पीछे का कारण और उसके बचाव के तरीके के बारे में बताते हैं. यह तरीके हैं-
ठंड के मौसम में इस तरह रखें त्वचा का ख्यालयह आमतौर पर देखा गया है कि लोग गर्मियां भर सनस्क्रीन (Sunscreen) का खूब इस्तेमाल करते हैं लेकिन, ठंड का मौसम शुरू होती है वह सनस्क्रीन का प्रयोग बंद कर देते है. बिना सनस्क्रीन लगाएं ही वह घंटों धूप में खड़े हो जाते हैं. इस कारण स्किन का कलर डार्क पड़ने लगता है. इसलिए सर्दियों में भी हमेशा सनस्क्रीन का प्रयोग करें.