Winter Care Tips: सर्दियों के मौसम में फटे पैरों से रहते हैं परेशान, इन टिप्स को अपनाकर करें सही देखभाल
ABP News
Foot Care Tips: यहां कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिसे अपनाकर आप सर्दियों में पैरों की सही देखभाल कर सकते हैं. यह पैरों को सॉफ्ट और अंदर तक मॉइस्चराइज करके रखेगा.
Winter Foot Care Tips: सर्दियों के मौसम में स्किन (Winter Skin Dryness) में ड्राइनेस की समस्या (Dry Skin Problem in Winter) होने लगती है. ऐसे में सिर्फ चेहरे ही नहीं हाथ पैर की स्किन भी फटती है. कभी-कभी पैर इतने ज्यादा ड्राई होकर फटने लगते हैं जिसके कारण खून भी आने लगता है. इस कारण चलना फिरना भी मुश्किल हो जाता है. लेकिन, अगर आप पैरों की सही देखभाल करेंगे (Foot Care Tips) तो इस परेशानी से बच सकते हैं. तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिसे अपनाकर आप सर्दियों में पैरों की सही देखभाल कर सकते हैं. यह पैरों को सॉफ्ट और अंदर तक मॉइस्चराइज करके रखेगा. तो चलिए जानते हैं इस बारे (Steps of Foot Care) में-
पानी में पैरों को डुबोकर रखेंअगर आपके पैर बहुत ज्यादा फटते है तो कम से कम 15 मिनट पैरों को गर्म पानी में डुबोकर जरूर रखें. लेकिन, पैर को पानी में डालने से पहले यह चेक कर लें कि पानी ज्यादा गर्म तो नहीं है. इससे पैर जल सकते हैं और अपनी स्किन की नमी भी गायब हो सकती है. कोशिश करें कि पानी गुनगुना ही रहे. फिर इसमें शॉवर जैल और सेंधा नमक जरूर मिलाएं. यह पैरों को मुलायम बनाता (Tips for Soft Foot) है. इसके साथ ही यह पैर के डेड सेल्स (Dead Cells) को भी निकालने में मदद करता है.