Winter Beauty Tips: सर्दियों में बाल और त्वचा को बनाएं मुलायम और चमकदार, अपनाएं ये देसी नुस्खे
ABP News
Skin And Hair Care: सर्दियों में बालों में डेंड्रफ और त्वचा ड्राई होने लगती है. ऐसे में आप इन घरेलू नुस्खों को अपनाकर एकदम सॉफ्ट एंड शाइनी बाल और त्वचा पा सकते हैं.
Winter Skin And Hair Care: बॉलीवुड एक्ट्रेस की त्वचा और बालों को देखकर लगता है कि काश हमारे बाल और स्किन भी ऐसी ही चमकदार और मुलायम हो जाए. खासतौर से सर्दियों में त्वचा की रंगत बिल्कुल फीकी पड़ने लगती है. ठंड में रूखी त्वचा से (Dry Skin in Winer) ज्यादातर लोग परेशान रहते हैं. वहीं बालों का झड़ना (Hair Fall) और रूसी सर्दियों में आम समस्या बन जाती है. हालांकि अगर आप स्किन और हेयर केयर का रुटीन अच्छा रखें तो समस्या ज्यादा नहीं बढ़ती है. आज हम आपको सर्दियों में फ्लॉलेस स्किन (Flawless Skin) और सॉफ्ट हेयर (Soft Hair) पाने के लिए कुछ ब्यूटी टिप्स (Beauty Tips) दे रहे हैं. आप इन घरेलू नुस्खों से खुद को प्राकृतिक तरीके से खूबसूरत बना सकते हैं.
1- दही और हल्दी पैक- सर्दियों में अगर आप मुलायम त्वचा पाना चाहते हैं तो चेहरे पर दही और हल्दी का पैक लगा सकते हैं. जब भी स्किन डल सी नज़र आए आप ये पैक लगा सकती हैं. इससे आपकी रंगत में निखार आएगा और त्वचा मुलायम बनेगी.