Wimbledon Final 2023: 20 साल के कार्लोस अल्कारेज बने विम्बलडन के नए बादशाह, जोकोविच को हराकर जीता दूसरा ग्रैंड स्लैम
AajTak
कार्लोस अल्कारेज ने विम्बलडन चैम्पियनशिप में मेन्स सिंगल्स का खिताब जीत लिया है. फाइनल मुकाबले में स्पेनिश खिलाड़ी अल्कारेज ने सर्बियाई दिग्गज नोवाक जोकोविच को पांच सेटों तक चले मुकाबले में मात दी. अल्कारेज के करियर यह दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब रहा.
स्पेन के कार्लोस अल्कारेज ने विम्बलडन चैम्पियनशिप 2023 में पुरुष सिंगल्स का खिताब जीत लिया है. रविवार (16 जुलाई) को लंदन में खेले गए फाइनल मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-1 अल्कारेज ने दूसरी वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविच को पांच सेट तक चले मुकाबले में 1-6, 7-6 (6), 6-1, 3-6, 6-4 से मात दी.
19 साल के कार्लोस अल्कारेज के करियर का यदूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है. इससे पहले अल्कारेज ने पिछले साल नॉर्वे के कैस्पर रूड को हराकर यूएस ओपन का खिताब अपने नाम किया था. दूसरी ओर नोवाक जोकोविच का 24वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया. नोवाक यदि यह मैच जीतते तो वह पुरुष सिंगल्स में सबसे ज्यादा विम्बलडन खिताब जीतने के मामले में रोजर फेडरर की बराबरी कर लेते. फेडरर ने आठ बार विम्बलडन ट्रॉफी अपने नाम की थी.
The moment 🌟#Wimbledon | @carlosalcaraz pic.twitter.com/sjjE7FhGn4
मुकाबले का पहला सेट पूरी तरह जोकोविच के नाम रहा. उन्होंने स्पेनिश खिलाड़ी को सिर्फ एक गेम जीतने का मौका दिया. फिर अल्कारेज ने दूसरे सेट में जबरदस्त वापसी की और सेट को टाईब्रेकर तक ले जाने में सफल रहे. टाईब्रेकर में अल्कारेज ने नोवाक की गलतियों का फायदा उठाते हुए मैच में 1-1 की बराबरी कर ली. इसके बाद अल्कारेज ने तीसरे सेट को 6-1 से जीत लिया.
नोवाक भी कहां हार मानने वाले थे और उन्होंने चौथा सेट जीतकर मैच को 2-2 की बराबरी पर ला खड़ा कर दिया. पांचवें सेट के तीसरे गेम में अल्कारेज ने जोकोविच की सर्विस तोड़ दी, जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ. मैच में नोवाक और अल्कारेज दोनों ने ही 5-5 मौकों पर एक दूसरे की सर्विस तोड़ी.
कार्लोस अल्कारेज ने सेमीफाइनल मैच में तीसरी वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव को हराया था. अल्कारेज ने मेदवेदेव पर सीधे सेटों में 6-3, 6-3, 6-3 से जीत दर्ज की थी. वहीं नोवाक जोकोविच ने सेमीफाइनल में आठवीं वरीयता प्राप्त इटली के यानिक सिनर को 6-3 6-4 7-6 से मात देकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी.
Maharashtra Assembly Election Result 2024: महायुति एक बार फिर राज्य की सत्ता में वापसी कर रही है. जनता ने महायुति के तीनों दलों बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) पर भरोसा जताया. यही कारण है कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन एमवीए 60 सीट भी नहीं पाती नजर आ रही है.
IND vs AUS Perth Test Day 2 Highlights: पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन (23 नवंबर) भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाया. दिन का जब खेल खत्म हुआ तो केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल जमे हुए थे. पहली पारी में भारतीय टीम 150 रनों पर आउट हुई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 104 रन बनाए थे.