Wimbledon 2021: बार्टी ने सेमीफाइनल में कर्बर को दी मात, पिलिसकोवा से होगी फाइनल में टक्कर
ABP News
Wimbledon 2021: विंबलडन महिला सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में बार्टी की टक्कर पिलिसकोवा से होगी. दोनों खिलाड़ी अपने अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीतने में कामयाब रहीं.
Wimbledon 2021: विंबलडन 2021 के महिला सिंगल्स के दूसरे सेमीफाइनल में चेक गणराज्य की कारोलिना पिलिसकोवा ने शानदार प्रदर्शन किया. पिलिसकोवा ने पहला सेट गंवाने के बाद बेहतरीन वापसी की और सेमीफाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया. अब पिलिसकोवा की टक्कर विंबलडन के फाइनल में नंबर वन टेनिस खिलाड़ी ऐश बार्टी से होगी. पिलिसकोवा ने सेमीफाइनल में बेलारूस की दूसरी वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका को एक घंटे 53 मिनट तक चले मैच में 5-7, 6-4, 6-4 से हराया. इससे पहले आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बार्टी ने 2018 की चैंपियन एंजेलिक कर्बर को 6-3, 7-6 (3) से मात दी.More Related News