
Wimbledon टेनिस चैंपियन Ashleigh Barty का Cricket से है गहरा कनेक्शन, T20 में लगा चुकी हैं फिफ्टी
Zee News
अपने करियर में 2 ग्रैंडस्लैम खिताब जीतकर एशले बार्टी (Ashleigh Barty) टेनिस (Tennis) की दुनिया में चैंपियन बनकर उभरी हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा था जब उन्होंने इस खेल से ब्रेक लेकर क्रिकेट की तरफ रुख किया था.
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया एक ऐसा मुल्क है जहां स्पोर्ट्स कल्चर काफी मजबूत है. यही वजह है यहां के खिलाड़ियें का तकरीबन हर खेल में दबदबा है. कई प्लेयर ऐसे हैं जिनको एक से ज्यादा खेल में दिलचस्पी है. ऐसे ही एक स्पोर्ट्स वीमेन के बारे में हम बात करेंगे जिन्होंने 2-2 प्रोफेशनल गेम खेला है. The moment ’s childhood dreams all came true Evonne Goolagong Cawley How it started how it's going 2011: Girls' singles champion 2021: Ladies' singles champion how it started: how it’s going: एशले बार्टी का नाम तो आपने सुना होगा. इस टेनिस प्लेयर ने 10 जुलाई 2021 को लंदन (London) में विम्बलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम सिंगल्स खिताब पर कब्जा जमाया. उन्होंने 3 सेटों तक चले फाइनल मुकाबले में चेक रिपब्लिक (Czech Republic) की कैरोलिना प्लिस्कोवा (Karolina Pliskova) को 6-3, 6-7, 6-3 से मात दी. — Wimbledon (@Wimbledon) Whether it's 2021 or 1971, you always remember your first... Good luck in the Final - we're all cheering for you The evolution — Wimbledon (@Wimbledon)More Related News