
Wi vs Sl 1st ODI: श्रीलंकाई बल्लेबाज के आउट पर मचा बवाल, आखिर अंपायर ने कैसी की इतनी बड़ी गलती, VIDEO
NDTV India
Wi vs Sl 1st ODI: मतलब यह है कि आब्स्ट्रक्शन द फील्ड के तहत नीयत (जानते-बूझते) ही आउट देने का सबसे बड़ा आधार है. और वीडियो देखकर कोई छोटा क्रिकेटर बच्चा भी यह समझ सकता है कि जो श्रीलंका और विंडीज वनडे में हुआ, उसमें दनुष्का गुणाथिलका ने जो कुछ भी किया, वह अनजाने में किया.
मेजबान श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार को नॉर्थ साउंड में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में ऐसी घटना घटी कि अभी तक दुनिया भर में बवाल मचा हुआ है. बहस हो रही है और फैंस अंपायरिंग को कोस रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि फैसला तीसरे अंपायर ने दिया. घटना घटी श्रीलंकाई ओपनर दनुष्का गुणाथिलका (Danushka Gunathilaka) के साथ. यह घटना तब घटी, जब केरोन पोलार्ड पारी का 22वां ओवर लेकर आए. और वास्तव में टीवी अंपायर की यह गलती नहीं, बल्कि यह फैसला ब्लंडर के दायरे में आता है. पोलार्ड की पहली ही गेंद को गुणाथिलका ने सामने की ओर टैप किया और आगे की तरफ हल्का मूव किया. इस दौरान नॉन-स्ट्राइकर बल्लेबाज आधी पिच पर आ गए थे. बहरहाल, पोलार्ड गेंद को पकड़ने के लिए गुणाथिलका के एकदम नजदीक पहुंच गए.More Related News