WI vs SL: लाइव मैच में मधुमक्खियों का अटैक, खिलाड़ियों को बचने के लिए करना पड़ा ऐसा..देखें Video
NDTV India
WI vs SL: डेरेन ब्रावो (Darren Bravo) के चौथे वनडे शतक की मदद से वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को तीसरे वनडे क्रिकेट मैच में पांच विकेट से हराकर सीरीज 3 . 0 से जीत ली. ब्रावो 47वें ओवर में 102 रन बनाकर आउट हुए
WI vs SL: डेरेन ब्रावो (Darren Bravo) के चौथे वनडे शतक की मदद से वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को तीसरे वनडे क्रिकेट मैच में पांच विकेट से हराकर सीरीज 3 . 0 से जीत ली. ब्रावो 47वें ओवर में 102 रन बनाकर आउट हुए. उस समय श्रीलंका के छह विकेट पर 274 रन के स्कोर को पीछे छोड़ने के लियये वेस्टइंडीज को सिर्फ 26 रन की जरूरत थी. ब्रावो ने कप्तान कीरोन पोलार्ड के साथ 80 रन की साझेदारी की जो 53 रन बनाकर नाबाद रहे. मेजबान टीम ने नौ गेंद बाकी रहते मैच जीता. इस मैच के दौरान एक ऐसी घटना भी देखने को मिली जो काफी दिलचस्प रही. दरअसल जब श्रीलंका की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो मैदान पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. जिसके कारण सभी खिलाड़ी मैदान पर सो कर खुद को बचाने की कोशिश करने लगे. मधुमक्खियों के कारण दोनों टीमों के बीच चल रहे मैच को कुछ समय के लिए रोक देना पड़ा था.More Related News