
WI vs SL: मैच-सीरीज ही नहीं दिल भी जीत ले गए Kieron Pollard, जानें कैसे
Zee News
WI vs SL: वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने श्रीलंका के खिलाफ मिली सीरीज जीत को अपने अंकल को समर्पित किया है. पोलार्ड के अंकल स्टीवन आज सुबह गुजर गए थे.
नई दिल्ली: वेस्टइंडीज ने श्रीलंका (West Indies vs Sri Lanka) को तीन मैच की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में पांच विकेट से करारी मात दी. इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने इस सीरीज में 2-0 से अजय बढ़त हासिल कर ली है. इस मैच को जीतने के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने एक दिल जीतने वाला काम किया है. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इस मैच में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज की टीम ने श्रीलंका को बल्लेबाजी का न्योता दिया. श्रीलंका ने अपने 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 273 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने दो बॉल शेष रहते इस मुकाबले को 5 विकेट से जीत लिया.More Related News