WI Vs SA: वेस्टइंडीज पर दूसरे टेस्ट में हार का खतरा मंडराया, दक्षिण अफ्रीका 2-0 से नाम कर सकती है सीरीज
ABP News
WI Vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है. दक्षिण अफ्रीका के पास सीरीज को 2-0 से अपने नाम करने का बेहतरीन मौका है.
WI Vs SA: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका क्लीन स्वीप की ओर आगे बढ़ गई है. दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में जीत के लिए 324 रन का लक्ष्य दिया है. तीसरे दिन के खेल अंत होने तक वेस्टइंडीज ने बिना किसी नुकसान के 15 रन बना लिए हैं. दक्षिण अफ्रीका पहले टेस्ट में जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुए है. पहली पारी में 149 रन की बढ़त बनाने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में बेहद निराशाजनक बल्लेबाजी की. केमार रोच ने 52 रन पर चार विकेट और काइल मायर्स 24 रन पर तीन विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 73 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे लेकिन वान डेर डुसेन के नाबाद 75 और कागिसो रबाडा के 40 रन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका 174 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.More Related News