WI vs SA: वेस्टइंडीज की हार में चमका यह खिलाड़ी, 5 गेंद पर 30 रन,‘हवाई फायरिंग’ से साउथ अफ्रीकी गेंदबाज पस्त
NDTV India
West Indies vs South Africa, 2nd T20I: साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को दूसरे टी-20 में 16 रनों से हरा दिया. अफ्रीकी टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 7 विकेट पर 167 रन बनाए. जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 150 रन ही बना सकी.
West Indies vs South Africa, 2nd T20I: साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को दूसरे टी-20 में 16 रनों से हरा दिया. अफ्रीकी टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 7 विकेट पर 167 रन बनाए. जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 150 रन ही बना सकी. साउथ अफ्रीकी टीम के लिए जीत के हीरो जॉर्ज लिंडे (George Linde) रहे जिन्होंने 19 रन देकर 2 विकेट लिए, इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीकी टीम 5 टी-20 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आ गई है. भले ही वेस्टइंडीज को दूसरे टी-20 में हार का सामना करना पड़ा है लेकिन वेस्टइंडीज के फैबियन एलेन (Fabian Allen) ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से फैन्स को झूमने पर मजबूर कर दिया. एलेन ने 12 गेंदों पर तूफानी 34 रन बनाए जिसमें उनके 5 छक्के शामिल रहे. एलेन ने 283.33 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए. हालांकि अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके लेकिन जबतक वो क्रीज पर मौजूद थे तब तब उन्होंने फैन्स का खूब मनोरंजन किया.More Related News