WI Vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को एक रन से हराया, सीरीज में 2-1 से बनाई बढ़त
ABP News
WI Vs SA: दक्षिण अफ्रीकी टीम को तीसरे टी20 मुकाबले में बेहद ही रोमांचक जीत मिली है. दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को एक रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है.
WI Vs SA: वेस्टइंडीज दौरे पर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा. मंगलवार रात खेले गए बेहद ही रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने मेजबान वेस्टइंडीज को एक रन से मात दी. इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका की टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाने में कामयाब हो गई है. क्विंटन डिकॉक की 51 गेंद में 72 रन की पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 167 रन का स्कोर खड़ा किया. गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर दक्षिण अफ्रीका को इस मुकाबले में बनाए रखा. स्पिनर तबरेज शम्सी ने इसके बाद चार ओवर में सिर्फ 13 रन देकर दो विकेट चटकाए. दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को सात विकेट पर 166 रन के स्कोर पर रोक कर एक रन से रोमांचक जीत दर्ज की.More Related News