
WI vs SA: जेसन होल्डर ने लपका ऐसा कैच, बल्लेबाज से लेकर गेंदबाज तक सबके उड़ गए होश- देखें Video
NDTV India
वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीकाके बीच दूसरे टेस्ट मैच में (West Indies vs South Africa, 2nd Test) वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर (Jason Holder) ने एक कारामती कैच लेकर पूरे फैन्स और क्रिकेट वर्ल्ड को हैरान कर दिया है.
सेंट लुसिया में खेले जा रहे वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीकाके बीच दूसरे टेस्ट मैच में (West Indies vs South Africa, 2nd Test) वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर (Jason Holder) ने एक कारामती कैच लेकर पूरे फैन्स और क्रिकेट वर्ल्ड को हैरान कर दिया है. सोशल मीडिया पर होल्डर के द्वारा लपके गए इस कैच की तारीफ हो रही है. साउथ अफ्रीका के दूसरी पारी में होल्डर ने अफ्रीकी बल्लेबाज केशव महाराज (Keshav Mahara) का दूसरी स्लिप में गजब का कैच हवा में छलांग लगाकर पकड़़ा. अफ्रीका की पारी के 26वें ओवर में गेंदबाज जायडन सिल्स की गेंद जो फुल लेंथ पर थी, उसपर बल्लेबाज केशव कवर ड्राइव खेलकर रन बटोरना चाहते थे लेकिन उनकी किस्मत ने उन्हों धोखा दे दिया, जिससे गेंद उनके बल्ले से लगकर दूसरी स्लिप की ओर गई. जहां पर होल्डर कैच लेने के लिए तैनात थे.More Related News