![WI vs SA: अंपायर की हरकत से परेशान हो गया बल्लेबाज, डेल स्टेन और डीविलियर्स को भी आया गुस्सा- Video](https://c.ndtvimg.com/2021-07/jq60rlfg_dale-steyn_625x300_04_July_21.jpg)
WI vs SA: अंपायर की हरकत से परेशान हो गया बल्लेबाज, डेल स्टेन और डीविलियर्स को भी आया गुस्सा- Video
NDTV India
दअरसल साउथ अफ्रीकी पारी के दौरान अंपायर से एक बड़ी गलती हुई जिसको लेकर ट्विटर पर डेल स्टेन और डिविलियर्स (Dale Steyn and ABD) ने रिएक्ट करते हुए अपने गुस्से का इजहार किया
WI vs SA 5th T20I: पांचवें टी-20 को साउथ अफ्रीका ने 25 रन से जीतकर वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज 3-2 से अपने नाम करने में सफल रहीं. पांचवें टी-20 में एडेन मार्कराम और क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) के बीच दूसरे विकेट के लिये 127 रन की साझेदारी की जिसने मैच का पासा ही पलट कर रख दिया. मैन ऑफ द मैच मार्कराम ने 70 रन बनाये जो उनके करियर का सर्वोच्च स्कोर है. डिकॉक ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी और 42 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली. इस जीत में मार्कराम को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया तो वहीं तबरेज शम्सी को मैन ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया. भले ही पांचवां टी-20 मैच साउथ अफ्रीकी टीम जीतने में सफल रही लेकिन मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटित हुई जिसने साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गजों को गुस्सा दिला दिया.More Related News