WI Vs PAK: बाबर आजम ने खेली बेहतरीन पारी, पाकिस्तान की मैच में वापसी हुई
ABP News
WI Vs PAK: पाकिस्तानी टीम शुरुआती विकेट जल्दी गंवाने के बाद मुश्किल में नज़र आ रही थी. लेकिन कप्तान बाबर टीम की मुकाबले में वापसी करवाने में कामयाब रहे.
WI Vs PAK: वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 160 रन बना लिए हैं. अब पाकिस्तान के पास कुल 124 रन की बढ़त हासिल है. पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम ने नाबाद अर्धशतक जड़ा है. पाकिस्तानी टीम पहली पारी में 36 रन से पिछड़ रही थी. पाकिस्तान के पास अब 124 रन की बढ़त है और उसके पांच विकेट बाकी हैं. पाकिस्तान की वापसी में कप्तान बाबर आजम ने अहम भूमिका निभाई है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बाबर 54 रन और फहीम अशरफ 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे.More Related News