WI vs BAN: वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 143 रनों का दिया टारगेट, निकोलस पूरन ने खेली तूफानी पारी
ABP News
WI vs BAN, T20 WC 2021: टी20 विश्व कप के इस मुकाबले में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.
T20 WC 2021: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 WC) में शुक्रवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज (WI) और बांग्लादेश (BAN) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश को 143 रनों का टारगेट दिया है. इस मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. टीम की तरफ से निकोलस पूरन ने सर्वाधिक 40 रनों का योगदान दिया. उनके अलावा रोस्टन चेस ने 39 रन बनाए. वेस्टइंडीज के 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए. बांग्लादेश की तरफ से महेदी हसन, शोरफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान ने 2-2 विकेट चटकाए.
दोनों टीमों के लिए अहम है मुकाबला मैच में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज को अपने दोनों में मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. बांग्लादेश भी पहले दो मैच हार चुकी है. ऐसे में इस मैच को हारने वाली टीम के लिए सेमीफाइनल का रास्ता लगभग बंद हो जाएगा. वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 142 रन बनाए हैं. देखना दिलचस्प होगा कि वेस्टइंडीज के गेंदबाज इस स्कोर को डिफेंड कर पाएंगे या नहीं.