WI Vs AUS: वेस्टइंडीज को पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली करारी हार, स्टार्क ने पांच विकेट झटके
ABP News
WI Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में वेस्टइंडीज को करारी हार मिली है. स्टार्क और हेजलवुज की गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजी बुरी तरह से नाकाम साबित हुए.
WI Vs AUS: वेस्टइंडीज दौरे पर आखिरकार ऑस्ट्रेलियाई टीम की किस्मत बदलते हुए दिख रही है. तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 133 रन से धमाकेदार जीत दर्ज की है. ऑस्ट्रेलिया की जीत में तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क का अहम योगदान रहा जिन्होंने 48 रन देकर पांच विकेट लिए. हेजलवुड भी 11 रन देकर तीन विकेट लेने में कामयाब हुए. बारिश से प्रभावित मैच में 49 ओवर में 257 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने आठवें ओवर में 27 रन तक ही छह विकेट गंवा दिए थे. लेकिन कप्तान कीरोन पोलार्ड ने वेस्टइंडीज के लिए मोर्चा संभालने की कोशिश की. पोलार्ड ने 56 रन की पारी खेली पर वह टीम की हार को नहीं टाल पाए. वेस्टइंडीज की पूरी टीम 123 रन पर ही सिमट गई.More Related News