WI Vs AUS: वेस्टइंडीज-ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर कोरोना ने बरपाया कहर, दूसरा वनडे रद्द हुआ
ABP News
WI Vs AUS: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे मुकाबले को कोरोना वायरस की वजह से रद्द कर दिया गया. सीरीज के जारी रहने पर अभी फैसला होना बाकी है.
WI Vs AUS: क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर से कोरोना वायरस ने अपना कहर बरपाया है. वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच को कोरोनावायरस का एक मामला सामने आने की वजह से स्थगित कर दिया गया है. फिलहाल दोनों टीमों के खिलाड़ी और स्टाफ आइसोलेशन में हैं. वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज जारी रहेगी या नहीं इस पर स्थिति साफ नहीं है. वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच केंसिंग्टन ओवल के मैदान पर गुरुवार को खेला जाना था. लेकिन मैच को शुरू होने से कुछ मिनट पहले ही स्थगित कर दिया गया. विंडीज क्रिकेट की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक वेस्टइंडीज टीम का एक गैर खिलाड़ी स्टाफ कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया.More Related News