Wi-Fi Tips: ऐसे बढ़ाएं वाई-फाई की स्पीड, जानें कौनसा Wi-Fi राउटर है बेस्ट
ABP News
घर में या फिर ऑफिस में कई बार Wi-Fi की स्पीड काफी स्लो हो जाती है. लेकिन कुछ टिप्स हैं जिनके जरिए आप अपने वाई-फाई की स्पीड को बढ़ा सकते हैं. आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में.
अक्सर लोगों को ये शिकायत होती है कि घर में लगे वाई-फाई राउटर की स्पीड स्लो है. अच्छे प्लान लेने के बाद भी इंटरनेट काफी धीरे चलता है. अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं तो हम आज आपकी ये परेशानी दूर कर देंगे. हम आपको बताएंगे कि कैसे वाई-फाई की स्पीड बढ़ाई जा सकती है. साथ ही ये भी बताएंगे कि कौनसा Wi-Fi राउटर खरीदना चाहिए. सही जगह सैट करें Wi-Fi वाई-फाई की अच्छी स्पीड के लिए सबसे जरूरी ये है कि वाई-फाई राउटर घर में ऐसी जगह लगा होना चाहिए, जिससे घर के हर कोने में इसकी रेंज आ सके. इसे जमीन या फिर दीवार पर नहीं लगाएं. साथ ही इसका भी ध्यान रखें कि इसके आस-पास कोई मैटल की चीज न रखी हो.More Related News