Who Supplies More Weapons To India: Russia या USA, जानें दोनों में किस सुपरपावर से ज्यादा हथियार खरीदता है भारत
ABP News
India Russia America Defence Deals: रूस भारत का उस दौर से साथी है, जब अमेरिका उसके खिलाफ था. आज US भी भारत से अच्छे रिश्ते चाहता है. ऐसे में भारत रूस और अमेरिका में से किससे ज्यादा हथियार खरीदता है.
Who is India's Biggest Weapons Supplier: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत के दौरे पर सोमवार को आ रहे हैं. इस दौरान भारत और रूस के बीच कई अहम डील्स पर दस्तखत होंगे, जिसमें एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम और असॉल्ट राइफल्स की डील शामिल है. लेकिन भारत की रूस के साथ इस डील से अमेरिका खफा है.
अब सवाल उठता है कि रूस और अमेरिका दोनों सुपरपावर्स हैं. दोनों से भारत के अच्छे रिश्ते हैं. रूस भारत का उस दौर से साथी है, जब अमेरिका उसके खिलाफ था. आज अमेरिका भी भारत से अच्छे रिश्ते चाहता है. ऐसे में भारत रूस और अमेरिका में से किससे ज्यादा हथियार खरीदता है. आइए आपको बताते हैं.