
WHO On Omicron: विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार गले में ही अपनी कॉपीज बना रहा है Omicron
ABP News
Omicron Spreading Speed: ओमिक्रोन इतनी तेजी से क्यों फैल रहा है? यह सवाल आपके मन में भी जरूर आया होगा तो यहां इसकी मुख्य वजह आपको कारण सहित बताई जा रही हैं.
Omicron Fast Spreading: आप इस बात को अच्छी तरह जानते हैं कि ओमिक्रोन कोरोना के किसी भी दूसरे वैरिएंट की तुलना में काफी तेजी से फैल रहा है. यहां तक कि इसके फैलने की रफ्तार देखकर खुद वैज्ञानिक भी हैरान हैं. हमेशा की तरह कोरोना के इस वैरिएंट को लेकर भी WHO लागातर गाइडलान्स और नई जानकारियां साझा कर रहा है.
आपको याद होगा कि कोविड-19 जब शुरू हुआ था, उस समय इस बात पर काफी कुछ कहा गया था वायरस ह्यून सेल्स से जुड़ने के प्रयास में तेजी से सेल्स को डैमेज कर रहा है. हालांकि ओमिक्रोन उतना विकसित वायरस है कि यह आसानी से शरीर की कोशिकाओं के साथ पेयरिंग कर रहा है.
More Related News