
WHO से प्रमाणित कोई भी वैक्सीन कंपनी आ सकती है भारत, 1-2 दिन में जारी हो जाएगा इंपोर्ट लाइसेंस-नीति आयोग
ABP News
नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉक्टर वी.के. पॉल ने गुरुवार को कहा, कोई भी वैक्सीन जिसे डब्ल्यूएचओ और एफडीओ ने प्रमाणित किया है उसे भारत में लाई जा सकती है. उन्होंने कहा- एक से दो दिन के भीतर आयात लाइसेंस जारी कर दिया जाएगा. अभी कोई भी लाइसेंस लंबित नहीं है.
भारत में एक मई से ही कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत हो गई. केन्द्र सरकार की तरफ से 18 से 44 साल के लोगों को वैक्सीन के योग्य मानकर उन्हें टीका लगाने की इजाजत दे दी गई. लेकिन विडंबना ये है कि अभी तक कई राज्यों में यह शुरू नहीं किया जा सका है. इसकी सबसे बड़ी वजह है कोरोना वैक्सीन की देश में भारी किल्लत. लेकिन, भारत में कोरोना वैक्सीन की इस कमी को दूर करने के लिए अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से प्रमाणित वैक्सीन निर्माता विदेशी कंपनियों को जल्द से जल्द लाइसेंस देने का फैसला किया गया है. विदेशी वैक्सीन निर्माता कंपनियों को जल्द आयात लाइसेंसMore Related News