WHO ने दी बड़े संकट की चेतावनी, कहा- 23 देशों में फैल चुका है Corona का Omicron वैरिएंट, और बढ़ेंगे मामले
ABP News
Omicron Coronavirus Variant: ट्रेडोस एडनॉम घेबियस ने कहा, WHO के 5-6 क्षेत्रों में से कम से कम 23 देशों में ओमिक्रोन के मामले पाए जा चुके हैं. इसके आंकड़े अभी और बढ़ेंगे.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक ट्रेडोस एडनॉम घेबियस ने कहा कि 23 देशों में कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वैरिएंट की पुष्टि हो चुकी है. उन्होंने कहा कि ओमिक्रोन वैरिएंट पर दुनियाभर के देशों की नजर है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'डब्ल्यूएचओ के 5-6 क्षेत्रों में से कम से कम 23 देशों में ओमिक्रोन के मामले पाए जा चुके हैं. इसके आंकड़े अभी और बढ़ेंगे. संगठन इसे काफी गंभीरता से ले रहा है.'
उन्होंने कहा कि बाकी सभी देशों को भी इसे बेहद गंभीरता से लेना चाहिए. लेकिन ये वायरस हमें आश्चर्यचकित न कर दे. यही वायरस करता है और यह वही है जो यह वायरस करता रहेगा, जब तक हम इसे फैलते रहने देते हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक ट्रेडोस ने कहा कि संगठन लगातार ओमिक्रोन के बारे में मालूम कर रहा है. लेकिन ट्रांसमिशन पर इसके असर, इसकी गंभीरता और टेस्ट, वैक्सीन्स के इस पर असर के बारे में पता लगाना बाकी है.