WHO ने दी चेतावनी, Omicron वेरिएंट से चरमरा सकता है हेल्थ केयर सिस्टम
ABP News
WHO Warns on Omicron: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron Variant) के कारण हेल्थ केयर सिस्टम (healthcare systems) चरमरा सकता है.
WHO Warns on Omicron: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने आज यानी मंगलवार को चेतावनी दी कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron Variant) के कारण हेल्थ केयर सिस्टम (healthcare systems) चरमरा सकता है. हालांकि, अभी तक के अध्ययनों में ओमिक्रोन संक्रमण (Omicron Infection) को माइल्ड बताया गया है. वहीं, ओमिक्रोन संक्रमण को लेकर जर्मनी और चीन ने सख्ती बरतते हुए कई पाबंदियां लगाई हैं.
चीन के शहर शीआन में आज लॉकडाउन का 6वां दिन है और वहां कोरोना वायरस के प्रकोप पर लगाम लगाने के लिए 13 मिलियन यानी 1.3 करोड़ लोगों को घर में रहने का आदेश दिया गया है. निवासियों को शहर में ड्राइविंग (Driving) करने पर भी रोक लगा दी गई है, जबकि कई अमेरिकी राज्यों और यूरोपीय देशों में संक्रमण के रिकॉर्ड मामले दर्ज हो रहे हैं.