WHO ने जताई चिंता, Omicron के चलते Europe में कोविड संक्रमण का ‘तूफान’ आने की बात कही
ABP News
Omicron Variant: डब्ल्यूएचओ के स्थानीय निदेशक डॉक्टर हैंस क्लूज ने अंदेशा जताया है कि आने वाले हफ्तों में ओमिक्रोन यूरोपीय महाद्वीप के और अन्य देशों में हावी हो जाएगा
Omicron Threat: यूरोप में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को सरकारों को ओमिक्रोन वेरिएंट के चलते पूरे यूरोपीय महाद्वीप में कोरोना वायरस के मामलों में 'महत्वपूर्ण वृद्धि' के लिये तैयार रहने को कहा है. ओमिक्रोन पहले ही कई देशों में हावी हो चुका है. डब्ल्यूएचओ के स्थानीय निदेशक डॉक्टर हैंस क्लूज ने वियना में प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'हम एक और तूफान को आते हुए देख सकते हैं.'
क्लूज ने कहा, 'कुछ ही सप्ताह में ओमिक्रोन महाद्वीप के और अन्य देशों में भी हावी हो जाएगा, जिसके चलते पहले ही बुरे दौर से गुजर रही स्वास्थ्य व्यवस्थाएं और प्रभावित होंगी. उन्होंने कहा कि ओमिक्रोन डब्ल्यूएचओ के यूरोपीय महाद्वीप के कम से कम 38 सदस्य देशों में पाया जा चुका है. ब्रिटेन, डेनमार्क और पुर्तगाल में यह पहले ही हावी हो चुका है.