
WHO ने कहा- शुरुआती दौर में आ चुकी है कोरोना की तीसरी लहर, संक्रमण के मामले बढ़ने की दी चेतावनी
ABP News
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि तीसरी लहर शुरुआती चरण में है. बुधवार को संगठन के प्रमुख टेड्रोस अदहानोम गेब्रेयेसस ने संक्रमण के मामले और मौतों की संख्या एक बार फिर से बढ़ने की चेतावनी दी है.
देश में कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका प्रकट की जा रही है और इससे निपटने की तैयारियां हो रही हैं. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि तीसरी लहर शुरुआती चरण में आ चुकी है. बुधवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस अदहानोम गेब्रेयेसस ने विश्वभर में संक्रमण के मामले और मौतों की संख्या एक बार फिर से बढ़ने को लेकर चेतावनी देते हुए कहा कि तीसरी लहर अपने शुरुआती चरण में है. कोविड-19 संकट से निपटने के लिए बनाई गई इमरजेंसी कमेटी की बैठक को संबोधित करते उन्होंने कहा कि 'दुर्भाग्य से हम अब तीसरी लहर के शुरुआती चरण में हैं' विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख गेब्रेयेसस के हवाले से संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि "डेल्टा संस्करण अब 111 से अधिक देशों में पहुंच चुका है और यह जल्द ही दुनिया भर में फैलने वाला प्रमुख कोविड -19 स्ट्रेन होगा." उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस वायरस निरंतर अपने रूप बदल रहा है और इसके परिणामस्वरूप अधिक संक्रामक रूप सामने आ रहे हैं.More Related News