WHO ने कहा-भारत में कोविड-19 की स्थिति एंडेमिक स्टेज में जा सकती है, जानें इसका क्या है मतलब
ABP News
जब कोई आबादी वायरस के साथ जीना सीख लेती है, तो ये एंडेमिक स्टेज कहलाता है. भारत के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बड़ी बात कही है. वायरस के फैलाव की प्रकृति स्थानीय होने से कोरोना के मामले आते रहेंगे.
कोरोना की तीसरी लहर का डर के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत के लिए बड़ी बात कही है. मुख्य वैज्ञानिक डॉक्टर सौम्या विश्वनाथन ने मंगलवार को कहा कि भारत में कोरोना वायरस की स्थिति एंडेमिक स्टेज में जा सकती है. एंडेमिक स्टेज उस वक्त होता है जब आबादी वायरस के साथ जीना सीख लेती है यानी वायरस के फैलाव की प्रकृति अब स्थानीय हो सकती है जबकि पैनडेमिक में जनसंख्या का बड़ा हिस्सा वायरस की चपेट में आता है. भारत के लिए WHO ने कही बड़ी बातMore Related News