
WHO की वैज्ञानिक ने कहा- भारतीय डबल म्यूटेंट खतरनाक लेकिन वैक्सीन कारगर है
ABP News
कोरोना के भारतीय डबल म्यूटेंट को डब्ल्यू एच ओ की वैज्ञानिक डॉक्टर सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि वैक्सीन दुनिया भर के वायरस पर कारगर है. वहीं, उन्होंने इस वायरस को बेहद खतरनाक माना.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है. इस बीच देश भर में वैक्सीनेशन का कार्यक्रम बड़े पैमाने पर चल रहा है. वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की प्रमुख वैज्ञानिक डॉक्टर सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि, मौजूदा वक्त में हमारा सारा ध्यान वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने पर हो और इससे होने वाली मौतों पर लगाम कसने में हो. उन्होंने कहा कि, वायरस के सभी प्रकार के वैरियंट पर वैक्सीन कारगर है. घातक बीमारी के खिलाफ ये काफी प्रभावशाली है. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि, पूरी तरह ये इंफेक्शन को नहीं रोक पाता.More Related News