
WHO की रिपोर्ट में कोरोना वैरिएंट को 'भारतीय' नहीं बताया गयाः Government Fact-Checks
NDTV India
केंद्र सरकार ने B.1.617 कोविड वैरिएंट को भारतीय वैरिएंट के रूप में लेबल करने पर आपत्ति जताई है. केंद्र ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारतीय शब्द का इस्तेमाल कहीं नहीं किया है.
केंद्र सरकार (Modi Govt) ने B.1.617 कोविड वैरिएंट (Corona Variant) को 'भारतीय वैरिएंट' (Indian Variant) के रूप में लेबल करने पर आपत्ति जताई है. केंद्र ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 'भारतीय' शब्द का इस्तेमाल कहीं नहीं किया है. डब्ल्यूएचओ ने भी ट्वीट किया कि वायरस या वैरिएंट की पहचान उन देशों के नामों से नहीं की जानी चाहिए, जहां वे पाए गए. एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ''कई मीडिया रिपोर्टों ने WHO द्वारा B.1.617 को वैश्विक चिंता के रूप में वर्गीकृत करने की खबर को कवर किया है. इनमें से कुछ रिपोर्टों ने कोरोनवायरस के B.1.617 वैरिएंट को 'भारतीय वैरिएंट' करार दिया है. ये मीडिया रिपोर्ट्स निराधार हैं.''More Related News