WHO की अपील- जानलेवा डेल्टा वैरिएंट की लहर आने से पहले ही कोविड-19 को दबा दें
NDTV India
WHO प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेबियस ने कहा, अब तक, चार प्रकार के वैरिएंट्स सामने आए हैं - और जब तक वायरस फैलता रहेगा तब तक और वैरिएंट्स भी हो सकते हैं. टेड्रोस ने कहा कि डब्ल्यूएचओ के छह क्षेत्रों में से पांच में पिछले चार हफ्तों में औसत संक्रमण 80 प्रतिशत तक बढ़ा है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने शुक्रवार को कहा कि कोविड -19 का डेल्टा संस्करण दुनियाभर के लिए एक चेतावनी है. WHO ने कहा कि इससे पहले कि यह वैरिएंट बदतर स्थिति में पहुंचे, कोविड-19 वायरस को जल्दी से दबा दें. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि अत्यधिक संक्रमण फैलाने वाला यह वैरिएंट, जो पहले भारत में पाया गया था, अब 132 देशों और क्षेत्रों में सामने आया है.More Related News