WHO का बड़ा बयान, कहा- भारत में पाया गया कोविड-19 का 'बी.1.617' स्वरूप ही अब चिंता का सबब
ABP News
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक सबसे पहले भारत में पाए गए बी.1.617 कोविड-19 के तीन स्वरूप है जिसमें से एक बी.1.617.2 ही अब 'चिंता का सबब' है अन्य दो में संक्रमण फैलाने की दर बहुत कम है.
संयुक्त राष्ट्र: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि सबसे पहले भारत में पाए गए बी.1.617 कोविड-19 के तीन स्वरूप में से एक बी.1.617.2 ही अब ‘‘चिंता का सबब’’ है. वहीं बाकी के दो स्वरूप में संक्रमण फैलाने की दर बहुत कम है. बी.1.617 स्वरूप सबसे पहले भारत में पाया गया और ये तीन स्वरूप बी.1.617.1, बी.1.617.2 और बी.1.617.3 में विभाजित हैं. मंगलवार को प्रकाशित कोविड-19 साप्ताहिक महामारी विज्ञान अपडेट में डब्ल्यूएचओ ने कहा कि बी.1.617.1 और बी.1.617.2 स्वरूपों के लिए उपलब्ध आंकड़ों का इस्तेमाल कर इस साल 11 मई को यह पता लगाया गया कि बी.1.617 वैश्विक ‘‘वैरियंट ऑफ कंसर्न’’ (ऐसा स्वरूप जो चिंता का कारण है) (वीओसी) है.More Related News