
WHO ने माना, भारत में कहर मचाने वाला B.1.617 COVID-19 वैरिएंट अब तक 53 देशों में पहुंचा
ABP News
भारत में कोरोना की दूसरी लहर को बढ़ाने में B.1.617 COVID-19 वैरिएंट का बहुत बड़ा हाथ था. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक अब तक यह वैरिएंट 53 देशों में पहुंच चुका है. WHO के मुताबिक भारत में पिछले सात दिनों कोरोना संक्रमण के मामले में 23 प्रतिशत की गिरावट आई है लेकिन अब भी भारत में पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना के रोजाना केस आ रहे हैं.
WHO यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना पर अपने साप्ताहिक बुलेटिन में कहा है कि B.1.617 COVID-19 वैरिएंट अब तक 53 दूसरे देशों में पहुंच चुका है. WHO का मानना है कि इस वैरिएंट की सबसे पहले पहचान भारत में की जा चुकी है. WHO के मुताबिक भारत में पिछले सात दिनों कोरोना संक्रमण के मामले में 23 प्रतिशत की गिरावट आई है लेकिन अब भी भारत में पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना के रोजाना केस आ रहे हैं. WHO की 25 मई को प्रकाशित एक रिपोर्ट में कही गई है कि पिछले एक सप्ताह में दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के मामले और इससे होने वाली मौतें कम हुई है. पिछले सप्ताह विश्व में 41 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हुए जबकि 84 हजार लोगों को इससे मृत्यु हो गई. यानी पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह में कोरोना संक्रमण के मामलों में 14 प्रतिशत और मौत के मामलों में 2 प्रतिशत की कमी हुई है.More Related News