Wheat Exports: इस साल एक करोड़ टन से ज्यादा रह सकता है गेहूं का निर्यात, जानें क्या बोले पीयूष गोयल?
ABP News
Wheat Exports: पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने रविवार को कहा कि ग्लोबल मार्केट में बढ़ती मांग की वजह से देश का गेहूं निर्यात वित्त वर्ष 2022-23 में एक करोड़ टन के पार जाने की उम्मीद है.
Wheat Exports: वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने रविवार को कहा कि ग्लोबल मार्केट में बढ़ती मांग की वजह से देश का गेहूं निर्यात वित्त वर्ष 2022-23 में एक करोड़ टन के पार जाने की उम्मीद है. गेहूं निर्यात 2021-22 में 70 लाख टन (15,000 करोड़ रुपये से अधिक) को पार कर गया था जबकि 2020-21 में यह आंकड़ा 21.55 लाख टन रहा था. वर्ष 2019-20 में यह महज दो लाख टन (500 करोड़ रुपये) रहा था.
जारी रखेंगे गेहूं निर्यातगोयल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम बड़े पैमाने पर गेहूं निर्यात जारी रखेंगे और उन देशों की जरूरतें पूरी करेंगे जिन्हें संघर्षरत क्षेत्रों से आपूर्ति नहीं मिल पा रही है. मेरा मानना है कि इस बार हमारा गेहूं निर्यात बहुत आसानी से 100 लाख टन से पार निकल जाएगा.’’