
WhatsApp Updates: साल 2021 में कितना बदल गया है व्हाट्सऐप, मिले ये नए फीचर और अपडेट
ABP News
WhatsApp Features: अच्छे यूजर एक्सपीरिएंस के लिए, व्हाट्सऐप डेस्कटॉप कॉलिंग, आर्काइव 2.0, बीच में ग्रुप कॉल जॉइन करना और क्रॉस प्लेटफॉर्म माइग्रेशन सहित कई सर्विस लेकर आया है।
WhatsApp New Features in 2021: साल 2021 खत्म होने वाला है. इस साल व्हाट्सऐप (Whatsapp) में क्या क्या अपडेट हुए हैं और क्या नए फीचर मिले हैं, इस पर एक नजर डालते हैं. 2021 में व्हाट्सऐप ने राज्य और केंद्रीय प्रशासन के साथ भागीदारी की और देशभर में वैक्सीनेशन अभियान चलाने के लिए नागरिकों से जुड़े रहने को व्हाट्सऐप बिजनेस प्लेटफॉर्म का भी इस्तेमाल किया. साल के दौरान 15 विभिन्न राज्य सरकारों ने संसाधनों तक पहुंच से लेकर वैक्सीन बुकिंग तक कई कोविड से संबंधित उपयोग-मामलों के लिए व्हाट्सऐप पर कोविड हेल्पलाइन शुरू की. इसके साथ ही व्हाट्सऐप पर MyGov चैटबॉट वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड, अपॉइंटमेंट बुकिंग और बहुत कुछ समेत कई अलग-अलग तरह की सुविधांओं को जोड़ा गया.
यूजर एक्सपीरिएंस और प्राइवेसी को बेहतर बनाने के लिए नई सुविधाओं की शुरुआतव्हाट्सऐप ने इस साल नए प्राइवेसी फीचर्स जैसे डिसअपीयरिंग मैसेज, व्यू वन्स और डिफॉल्ट डिसअपीयरिंग मोड को रोल आउट किया है. इन फीचर्स ने यूजर्स को फ्रेंड्स और फैमिली के साथ जुड़ते समय अधिक कंट्रोल और प्राइवेसी दी है. इसके साथ ही, व्हाट्सऐप ने मैसेज लेवल रिपोर्टिंग जैसे फीचर भी लॉन्च किए हैं, जहां यूजर्स किसी खास मैसेज को फ्लैग करके अकाउंट की रिपोर्ट कर सकते हैं, आईफोन के लिए टच आईडी और फेस आईडी और एंड्रॉयड के लिए फिंगरप्रिंट लॉक और अतिरिक्त सुरक्षा के लिए एन्क्रिप्टेड बैकअप भी लेकर आया.