WhatsApp Tricks: अब WhatsApp Chat को iPhone से एंड्रॉयड फोन में भेजना होगा संभव, गूगल ने निकाला समाधान
ABP News
WhatsApp Tricks: अभी तक आईफोन से एंड्रॉयड फोन में व्हाट्सऐप चैट ट्रांसफर करना संभव नहीं था, लेकिन गूगल ने अब इस समस्या का समाधान निकाला है.
WhatsApp Tricks: मोबाइल यूज करने वाले हर शख्स के लिए आज व्हाट्सऐप काफी महत्वपूर्ण हो गया है. अलग-अलग वजहों से वह व्हाट्सऐप की चैट हिस्ट्री को संभालकर रखना चाहता है. यही वजह है कि नया फोन लेते ही एक फोन से दूसरे फोन की तरफ जाने पर लोग जल्द से जल्द व्हाट्सऐप चैट को बैकअप करते हैं, लेकिन आईफोन से एंड्रॉयड फोन की तरफ स्विच करने पर यह ऑप्शन नहीं आता था. इससे लोगों को काफी दिक्कत होती थी. लेकिन गूगल ने अब इस समस्या का समाधान निकाला है. अब आप आसानी से आईफोन से एंड्रॉयड फोन में अपने व्हाट्सऐप चैट बैकअप को ट्रांसफर कर सकते हैं.
गूगल ने जानकारी दी है कि अब आईफोन से एंड्रॉयड फोन में चैट ट्रांसफर करने का विकल्प हर पिक्सल फोन में मिलेगा. यही नहीं, ये सुविधा उन सभी फोन में मिलेगी जो एंड्रॉयड 12 के साथ लॉन्च होंगे. हालांकि सैमसंग के फोन के लिए यह फीचर्स पहले से मौजूद था. अब आप ये जानना चाहेंगे कि आखिर आप किस तरह आईफोन से एंड्रॉयड फोन में अपने व्हाट्सऐप चैट को ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके लिए दो ऑप्शन हैं. आइए एक-एक करके जानते हैं, इन उपायों को.