![WhatsApp Trick: फोन में एक्टिव इंटरनेट न होने पर भी चला सकेंगे WhatsApp Web, ये है कनेक्ट करने का तरीका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/05/ec7c44f6a68ebbc9bc47aa791a3c9bec_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
WhatsApp Trick: फोन में एक्टिव इंटरनेट न होने पर भी चला सकेंगे WhatsApp Web, ये है कनेक्ट करने का तरीका
ABP News
WhatsApp Tips : WhatsAppअब व्हाट्सअप वेब लॉगिन प्रक्रिया को और आसान बनाने जा रही है. इसके तहत न फोन साथ में रखने की जरूरत होगी और न ही फोन में एक्टिव इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी. जानिए क्या है पूरा फीचर.
WhatsApp Trick : व्हाट्सअप मौजूदा समय में कम्यूनिकेशन का सबसे प्रचलित माध्यम है. दुनियाभर में इसके करोड़ों यूजर्स हैं. अब इसका इस्तेमाल सिर्फ दोस्तों व परिचितों के बीच चैटिंग के लिए ही नहीं होता है, बल्कि वर्क फ्रॉम कल्चर में यह ऑफिस के काम में भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. इसके बेहतर यूज के लिए कंपनी लोगों को व्हाट्सअप वेब का भी ऑप्शन देती है, जिसमें हम फोन और इंटरनेट उपलब्ध होने पर अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर व्हाट्सअप अकाउंट को लॉगिन करते हैं. अब कंपनी व्हाट्सअप वेब लॉगिन प्रक्रिया को और आसान बनाने जा रही है. इसके तहत न फोन साथ में रखने की जरूरत होगी और न ही फोन में एक्टिव इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी. आइए जानते हैं क्या है पूरा फीचर.
नए सिस्टम को ऐसे समझें