
WhatsApp Tips and Tricks: आप सोते रहेेंगे और वॉट्सऐप से ऐसे चला जाएगा मैसेज, जानिए तरीका
ABP News
WhatsApp Latest Tricks: यदि आपको किसी दोस्त को उसके जन्मदिन पर 12 बजे बधाई देनी है और आप तब तक जगना नहीं चाहते हैं, तो कोई तरीका नहीं है कि आप आधी रात को डिलीवरी के लिए मैसेज शेड्यूल कर सकते हैं.
WhatsApp New Tips: वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए नए नए फीचर्स लेकर आता रहता है, जिसका मकसद अपने प्लेटफॉर्म पर चैट को आसान और तेज बनाना है. वॉट्सऐप ने कुछ समय पहले यूजर्स के लिए एक समय के बाद मैसेज अपने आप डिलिटी होने का फीचर जोड़ा था. इसी तरह, प्लेबैक स्पीड नामक एक और फीचर यूजर्स को ऑडियो मैसेज को तेज स्पीड से सुनने में सक्षम बनाता है. फीचर्स की लिस्ट धीरे-धीरे करके बढ़ती ही जाती है, लेकिन एक चीज जो यूजर नहीं कर सकते, वह है व्हाट्सऐप मैसेज को शेड्यूल.
इसलिए, यदि आपको किसी दोस्त को उसके जन्मदिन पर 12 बजे बधाई देनी है और आप तब तक जगना नहीं चाहते हैं, तो व्हाट्सऐप पर कोई तरीका नहीं है कि आप आधी रात को डिलीवरी के लिए शेड्यूल कर सकते हैं. अफसोस की बात है कि व्हाट्सऐप पर ऐसा फीचर नहीं बन रहा है. अब तक किसी भी रिपोर्ट में इस तरह के फीचर पर काम करने का संकेत नहीं दिया गया है. हालांकि, इसका एक और रास्ता है, लेकिन आपको कुछ करना होगा, आपको थर्ड पार्टी ऐप की मदद लेनी होगी और यह हमेशा अच्छी बात नहीं होती है और आमतौर पर इसको बढ़ावा नहीं दिया जाता है. कई थर्ड पार्टी ऐप व्हाट्सऐप यूजर्स को अपने मैसेज को शेड्यूल करने की सुविधा देते हैं. यदि आप इस तरह के समाधान की तलाश में हैं, तो ऐसे आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.