WhatsApp Support: एक नवंबर से आपके स्मार्टफोन में बंद हो जाएगा WhatsApp! इन मॉडल्स से सपोर्ट वापस ले रही कंपनी
ABP News
WhatsApp एक नवंबर से ऐसे स्मार्टफोन्स में सपोर्ट नहीं करेगा जो स्मार्टफोन 2013 से पहले लॉन्च हुए थे. अगर आप भी पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाला स्मार्टफोन यूज कर रहे हैं तो जल्द इसे अपडेट कर लें.
WhatsApp: पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp जल्द ही कुछ स्मार्टफोन्स से अपना सपोर्ट बंद करने जा रहा है. कंपनी ने ऐलान किया है कि एक नवंबर से कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन्स में व्हाट्सऐप काम करना बंद कर देगा. दरअसल, कंपनी ने ऐसे 40 से ज्यादा स्मार्टफोन्स की लिस्ट जारी की है, जिनमें अब WhatsApp सपोर्ट नहीं करेगा. आइए जानते हैं इनमें कौन-कौनसे स्मार्टफोन्स शामिल हैं.
इन स्मार्टफोन्स में सपोर्ट नहीं करेगा WhatsAppWhatsApp एक नवंबर से एंड्रॉयड और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म्स के कुछ पुराने स्मार्टफोन्स में काम नहीं करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एंड्रॉयड 4.0.4 पर चलने वाले स्मार्टफोन्स पर एक नवंबर से WhatsApp नहीं चलेगा. यही नहीं iOS 9 पर चलने वाले आईफोन्स पर भी कंपनी अपना स्पोर्ट बंद कर रही है. एक नवंबर से Samsung Galaxy Trend Lite, सैमसंग Galaxy Trend II, Samsung Galaxy SII, Samsung Galaxy S3 mini, Samsung Galaxy Xcover 2, Samsung Galaxy Core और Samsung Galaxy Ace 2 के यूजर्स अपने फोन में WhatsApp नहीं चला सकेंगे.