
WhatsApp's Delete for Everyone Feature: अब कभी भी डिलीट कर पाएंगे अपना भेजा हुआ मैसेज, नहीं होगी टाइम लिमिट
ABP News
WhatsApp's Delete for Everyone Feature: व्हाट्सएप ने चार साल पहले यह फीचर लॉन्च किया है. अब व्हाट्सएप कथित तौर पर इसमें से टाइम लिमिट को हटाने पर काम कर रहा है,
WhatsApp's Delete for Everyone Feature व्हाट्सएप (WhatsApp) का 'डिलीट फॉर एवरीवन' (Delete for Everyone) फीचर यूजर्स को मैसेज डिलीट करते समय चैट के दोनों तरफ से मैसेज वापस लेने की अनुमति देता है. बताया जा रहा है कि लॉन्च करने के चार साल बाद व्हाट्सएप कथित तौर पर इसमें से टाइम लिमिट को हटाने पर काम कर रहा है, जिससे यूजर्स पहले से ज्यादा समय तक मैसेज को डिलीट कर सकते हैं.
लोकप्रिय फीचर लीकर WABetaInfo द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में, एंड्रॉइड इंटरफेस के लिए परिचित व्हाट्सएप दिखाई दे रहा है, साथ ही एक बातचीत भी है जो यूजर को यह चुनने के लिए कहता है कि क्या वे मैसेज को केवल अपने लिए या चैट में सभी के लिए हटाना चाहते हैं. हालांकि, मैसेज तीन महीने पुराना है और इसके पीछे की चैट 23 अगस्त की तारीख दिखाती है. यह व्हाट्सएप द्वारा 'डिलीट फॉर एवरीवन' फीचर का उपयोग करते समय लगाई गई वर्तमान समय सीमा से कहीं अधिक है.