
WhatsApp Payment: खो गया है UPI पिन? यहां जानिए अब आपको क्या करना होगा
ABP News
WhatsApp UPI Payment: व्हाट्सऐप आपके बैंक अकाउंट की पहचान करने के लिए आपके बैंक अकाउंट से जुड़े फोन नंबर का इस्तेमाल करता है.
WhatsApp UPI Pin Forgot: व्हाट्सऐप सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले चैटिंग और मैसेजिंग ऐप में से एक है. चैटिंग, फोटोज और ऑडियो-वीडियो आदि को शेयर करने के अलावा, यूजर्स व्हाट्सऐप पेमेंट के माध्यम से अपने कॉन्टेक्ट्स को पैसे भेजने के लिए भी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. पैसे शेयर करने के लिए आपको व्हाट्सऐप पेमेंट्स का इस्तेमाल करते हुए बैंक-टू-बैंक मनी ट्रांसफर को एक्टिवेट करने के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) की जरूरत होती है. UPI NPCI (भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम) द्वारा विकसित एक राष्ट्रीय भुगतान प्रणाली है, और भारत में ज्यादातर बैंकों को सपोर्ट करता है.
व्हाट्सऐप आपके बैंक अकाउंट की पहचान करने के लिए आपके बैंक अकाउंट से जुड़े फोन नंबर का इस्तेमाल करता है. आपको यह भी जानना होगा कि आपका यूपीआई पिन एक 4 या 6 डिजिट का नंबर होता है जिसे आपको हर पेमेंट करने से पहले डालना जरूरी होता है. आपके द्वारा किया जाने वाला हर पेमेंट आपके पर्सनल यूपीआई पिन द्वारा सुरक्षित है और इसे किसी और के साथ शेयर नहीं किया जाना चाहिए. यदि आपके पास पहले से ही आपके बैंक खाते के लिए एक UPI पिन है, तो आपको WhatsApp में एक नया UPI पिन बनाने की जरूरत नहीं होगी. हालांकि, अगर आपको अपना व्हाट्सऐप पेमेंट्स यूपीआई पिन याद नहीं है, तो आपके पास एक नया पिन बदलने या सेट करने का ऑप्शन भी है. ऐसा करने के लिए आप यहां बताए गए स्टेप को चेक कर सकते हैं.