WhatsApp New Feature: यूजर्स का काम होगा आसान, iPhone की चैट को ऐसे कर सकेंगे Android में ट्रांसफर
ABP News
WhatsApp यूजर्स को लंबे अरसे से अपनी आईफोन की चैट को एंड्रॉयड में ट्रांसफर करने के फीचर का इंतजार था. वहीं अब यूजर्स का ये इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. WABetaInfo ने इसकी एक क्लिप शेयर की है.
WhatsApp अपने यूजर्स की एक बड़ी परेशानी को हल करने जा रहा है. लंबे अरसे से यूजर्स को इंतजार था कि कब वे अपनी iPhone की WhatsApp चैट को कैसे एंड्रॉयड में ट्रांसफर कर सकते हैं. वहीं अब व्हाट्सऐप की अपडेट्स पर नजर रखने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo इसको लेकर नई जानकारी दी है. दरअसल WABetaInfo ने एक वीडियो क्लिप शेयर की है जिसमें बताया गया है कि ये कैसे काम करेगा. ऐसे करेगा कामWABetaInfo के मुताबिक ऐप में मूव चैट टू एंड्रॉयड लिखा हुआ मिलेगा. इसमें चैट मैसेज और मीडिया दोनों शामिल हैं. इस प्लेटफॉर्म ने यूजर्स को बताया है कि यह चैट और मीडिया ट्रांसफर एक बार स्किप होने पर वापस नहीं किया जा सकता है. एक बार ट्रांसफर की प्रक्रिया पूरी होने पर WhatsApp यूजर नए डिवाइस पर आगे के स्टेप्स को फॉलो करने को कहेगा. व्हाट्सऐप ने कहा है कि आप अपने एंड्रॉयड फोन को सेट करने का काम कंटीन्यू रख सकते हैं. इस प्रोसेस के लिए अपने चैट हिस्ट्री और मीडिया को रिस्टोर करने के लिए अपना व्हाट्सऐप को खोलें. इसके साथ इसमें केबल को डिस्कनेक्ट न करने की सलाह दी जाती है. इसका मतलब ये है कि यह ओवर-द-एयर ट्रांसफर नहीं होगा और इसे करने के लिए आपको पीसी की जरूरत पड़ सकती है.More Related News