![WhatsApp New Feature: जल्द मिलेगा व्हाट्सऐप को नया लेआउट, मिलेंगे कई कमाल के फीचर्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/31/0faa5c7c3c960e666f4975e182da88b9_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
WhatsApp New Feature: जल्द मिलेगा व्हाट्सऐप को नया लेआउट, मिलेंगे कई कमाल के फीचर्स
ABP News
WhatsApp Latest Update : व्हाट्सऐप अब नए लेआउट डिजाइन पर काम कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, नए लेआउट प्लान में काफी कुछ बदला-बदला सा नजर आएगा. चलिए आपको बता रहे हैं नए अपडेट में आपको क्या-क्या मिलेगा.
WhatsApp Latest Features : फेसबुक (Facebook) पर अपने घटते यूजर्स से परेशान मेटा (Meta) अब व्हाट्सऐप पर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती. शायद यही वजह है कि कंपनी लगातार इसके हर प्लेटफॉर्म के लिए नए-नए फीचर्स पर काम कर रही है. इसी कड़ी में कंपनी अब नए लेआउट डिजाइन (WhatsApp New layout Design) पर भी काम कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, नए लेआउट प्लान में काफी कुछ बदला-बदला सा नजर आएगा. चलिए आपको बता रहे हैं नए अपडेट के बाद आपको क्या-क्या मिलेगा.
क्या होगा नए अपडेट में
More Related News