
WhatsApp New Feature: इस नए फीचर पर काम कर रहा है व्हाट्सऐप, जानिए क्या होगा इससे यूजर्स को फायदा
ABP News
WhatsApp Community Feature: इस हफ्ते व्हाट्सऐप ने Disappearing Messages Feature के लिए ज्यादा कंट्रोल की भी घोषणा की है. यूजर्स के पास सभी नए one-on-one चैट के लिए इस फीचर को ऑन करने का विकल्प है.
WhatsApp Upcoming Feature: व्हाट्सऐप ने कथित तौर पर एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए 2.21.25.17 वर्जन लाने के लिए एक नया बीटा अपडेट लाना शुरू कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपडेट एक फीचर के बारे में है, जो यूजर्स को भविष्य में कम्यूनिटी बनाने की इजाजत देगा. बता दें कि फेसबुक का ऐप बेस्ड मैसेजिंग प्लेटफॉर्म कुछ समय से एक कम्युनिटी फीचर पर काम कर रहा है. पिछली रिपोर्टों के अनुसार, यह सर्विस संभवतः ग्रुप्स से जुड़ी होगी.
रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर ग्रुप एडमिनिस्ट्रेटर को अधिक कंट्रोल प्रदान करेगा. इस सुविधा से ग्रुप के अंदर ग्रुप बनाने का ऑप्शन मिलने की उम्मीद है. यह फीचर काफी हद तक वैसा ही होगा जैसा कि एक ही जगह कई चैनलों को व्यवस्थित किया जाता है. रिपोर्ट ने आगे कहा गया है कि सब-ग्रुप भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड प्रतीत होते हैं.