WhatsApp New Feature: आ गया WhatsApp का फीचर जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार!
ABP News
WhatsApp ने अपना मल्टी डिवाइस फीचर रोलआउट कर दिया है, हालांकि अभी इसे बीटा टेस्टर्स के एक खास ग्रुप के लिए ही लॉन्च किया गया है, जल्द ही ये सभी के लिए रोलआउट किया जा सकता है.
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp यूजर्स को जिस फीचर का इतंजार था उसे रोलआउट कर दिया गया है. जी हां, हम बात कर रहे हैं मल्टी डिवाइस फीचर की. कंपनी ने इसका बीटा वर्जन लॉन्च कर दिया है. इस फीचर की मदद से आप चार डिवाइस में एक व्हाट्सऐप अकाउंट चला सकेंगे. खास बात ये है कि इसमें मेन डिवाइस में अगर नेट बंद भी है तो भी दूसरे डिवाइस में व्हाट्सऐप चलता रहेगा. अभी इन लोगों के लिए है अवेलेबलWhatsApp चीफ विल कैथकार्ट ने ऐप के अपडेटेड मल्टी-डिवाइस फीचर के लिए एक लिमिटेड पब्लिक बीटा टेस्टिंग का ऐलान किया है. फिलहाल ये यह बीटा टेस्टर्स के एक खास ग्रुप के लिए अवेलेबल है जो WhatsApp के बीटा प्रोग्राम का हिस्सा हैं. कैथकार्ट के मुताबिक जल्द ही इसे ग्लोबल लेवल पर रोलआउट कर दिया जाएगा. .More Related News