
WhatsApp New Feature: अब फोन बंद होने के बाद भी WhatsApp के जरिए भेज सकेंगे मैसेज, जानिए कैसे
ABP News
WhatsApp के मल्टी डिवाइस फीचर की लंबे समय से मांग की जा रही थी, वहीं अब बहुत जल्द ये सभी यूजर्स के लिए अवेलेबल होगा. इसमें एक साथ चार डिवाइस में व्हाटसऐप चलाया जा सकेगा.
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp यूजर्स के लिए ऐसा फीचर लेकर आ रहा है जिसकी मदद से यूजर्स बिना फोन के भी मैसेज भेज सकेंगे. जी हां, हम बात कर रहे हैं मल्टी डिवाइस फीचर की. इस खास फीचर के जरिए यूजर एक ही अकाउंट को एक से ज्यादा डिवाइस के साथ कनेक्ट कर पाएंगे. खास बात ये है अगर आपका मेन डिवाइस बंद भी हो जाता है तो इस कंडिशन में भी आप दूसरे डिवाइस से व्हाट्सऐप पर मैसेज भेज सकेंगे. आइए जानते हैं इसके बारे में. दोबारा किया गया डिजाइन कंपनी का कहना है कि WhatsApp के नए फीचर से पुरानी दिक्कतें नहीं आएंगी जिसमें यूजर्स को दूसरे डिवाइसेज में डिस्कनेक्शन की शिकायत आती थीं. पहले मेन डिवाइस के लॉग आउट होने के बाद व्हाट्सऐप वेब से भी ऐप डिस्कनेक्ट हो जाता था. लेकिन अब नए फीचर के बाद ऐसा नहीं होगा. कंपनी का कहना है कि इसके लिए नया डिजाइन तैयार किया गया है. WhatsApp के मुताबिक यूजर के हर डिवाइस को एक 'Identity Key' मिलेगी और इसका रिकॉर्ड रखा जाएगा कि कौन सी आइडेंटिटी की किस यूजर के कौन से वाले डिवाइस की है.More Related News