WhatsApp New Feature: अब फोटो भेजने पर नहीं घटेगी क्वालिटी, WhatsApp में जल्द मिलेंगे ये तीन ऑप्शंस
ABP News
WhatsApp में यूजर्स की अक्सर यही शिकायत होती है कि फोटो भेजने पर क्वालिटी खराब हो जाती है. वहीं अब कंपनी अपने यूजर्स की ये शिकायत दूर करने जा रही है. जल्द ही इसको लेकर खास फीचर रोलआउट किया जा सकता है.
WhatsApp वैसे तो दुनियाभर में सबसे ज्यादा यूज और पसंद किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप है, लेकिन इसके कुछ फीचर्स ऐसे हैं जिनसे यूजर्स थोड़े नाखुश हैं. इन्हीं में से एक है फोटो की क्वालिटी. अक्सर ये देखा जाता है कि व्हाट्सऐप पर जो हम फोटो भेजते हैं रिसीवर के पास उस क्वालिटी में नहीं पहुंचता है. वहीं अब खबर सामने आ रही है कि कंपनी इसमें सुधार के लिए काम कर रही है और जल्द ही यूजर्स अच्छी क्वालिटी में फोटो भेज सकेंगे. मिलेंगे ये तीन ऑप्शंसदरअसल अब WhatsApp नया फीचर लेकर आ रहा है, जिसमें फोटो के लिए यूजर्स को तीन ऑप्शंस दिए जाएंगे. इनमें Auto, Best और Data Saver शामिल होंगे. आप इन तीनों में से अपनी जरूरत के हिसाब से फोटो भेजते समय सलेक्ट कर सकेंगे. जिसके बाद यूजर्स को आप उस ही क्वालिटी में फोटो भेज पाएंगे जिस क्वालिटी का वह फोटो होगा.More Related News