WhatsApp New Feature: अब प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करके देख सकेंगे यूजर्स का Status, जल्द आ रहा ये फीचर
ABP News
WhatsApp पर स्टेटस फीचर को जल्द ही अपडेट मिलने वाला है. इस अपडेट के बाद यूजर्स सिर्फ प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करके स्टेटस देख पाएंगे. ये फीचर इंस्टाग्राम की तरह होगा. आइए जानते हैं ये कैसे काम करेगा.
WhatsApp अपने यूजर्स का एक्सपीरिएंस बेहतर करने के लिए फीचर्स को समय-समय पर अपडेट करता रहता है. एक बार फिर कंपनी ऐसा करने जा रही है. ज्यादातर यूजर्स हर दिन अपनी डेली लाइफ से जुड़े इवेंट्स को अपने WhatsApp स्टेटस के जरिए अपने फ्रैंड्स के शेयर करते हैं. वहीं अब इसमें जल्द नया अपडेट मिल सकता है. दरअसल अब यूजर्स लिस्ट में शो हो रही कॉन्टैक्ट्स की प्रोफाइल पिक्चर पर ग्रीन कलर की रिंग बनी होगी, जिस पर टैप करके यूजर्स डायरेक्ट स्टेटस को देख सकेंगे. अभी तक स्टेटस में जाकर सेप्रेटली इसे देखा जा सकता था. हालांकि कंपनी की तरफ से इसको लेकर अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. ऐसे करेगा काम WhatsApp के लेटेस्ट अपडेट्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक स्टेटस फीचर अपडेट होने के बाद अगर कोई यूजर अपना स्टेटस अपलोड करता है, तो उसकी प्रोफाइल पिक्चर पर ग्रीन कलर की रिंग बन जाएगी, जिससे ये पता चलेगा कि इस यूजर ने अभी स्टेटस अपडेट किया है. ये फीचर बीटा वर्जन 2.21.17.5. पर स्पॉट किया गया है. माना जा रहा है कि इस फीचर की अभी टेस्टिंग की जा रही है और कंपनी जल्द ही इसका ऐलान कर सकती है.More Related News