WhatsApp New Feature: अब आसानी से iOS से एंड्रॉयड में ट्रांसफर होगी चैट, WhatsApp ला रहा ये खास फीचर
ABP News
WhatsApp अपने यूजर्स के लिए जल्द एक बेहद काम का फीचर लाने वाला है, जिसकी मदद से यूजर्स अपनी आईओएस चैट्स को एंड्रॉयड में ट्रांसफर कर पाएंगे. आइए जानते हैं ये फीचर कैसे काम करेगा.
दुनियाभर में अपने बेहतरीन फीचर्स के लिए पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने हाल ही में कुछ नए फीचर्स पेश किए हैं. इन फीचर्स की बदौलत यूजर्स का एक्सपीरिएंस और भी मजेदार हो जाएगा. वहीं अब कंपनी एक और नया और बेहद काम का फीचर लेकर आ रही है. इसकी मदद से iOS यूजर्स अपनी चैट को आसानी से एंड्रॉयड में ट्रांसफर कर सकेंगे. आइए जानते हैं ये फीचर कैसे काम करेगा. ऐसे होगी चैट ट्रांसफर WhatsApp की अपडेट्स पर नजर रखने वाले WABetaInfo ने सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिससे यह पता चलता है कि व्हाट्सऐप का ये फीचर कैसे काम करेगा. वेबसाउट के मुताबिक इस फीचर को Move chats to Android के नाम से रोलआउट किया जा सकता है. इस ऑप्शन को WhatsApp iOS प्लेटफॉर्म पर अलग से ऐड किया जाएगा. हालांकि कंपनी की तरफ से इस फीचर को लेकर न कोई आधिकारिक बयान और न कोई जानकारी सामने आई है. माना जा रहा है कि ये फीचर अभी टेस्टिंग फेज में हैं.More Related News